रायपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को वायु सेना के एमआई हेलीकाप्टर से बीजापुर के जांगला पहुंच गए. पीएम का जांगला पहुंचने का समय तकरीबन 12ः30 का था लेकिन वे समय से आधा घंटा पहले ही जांगला पहुंच गए. इससे पहले वे दिल्ली से विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचे.
जगदलपुर हवाई अड्डे में पीएम की आगवानी में खुद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने की. इस दौरान जगदलपुर एयरपोर्ट में पीएम का स्वागत करने के लिए मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, भाजपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विचार नेताम, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष संतोष बाफना, मुख्य सचिव अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
जिन्होंने पीएम को गुलाब देकर उनका स्वागत किया. आज यहां से पीएम आयुष्मान योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा पीएम आज भानुप्रतापपुर से शुरु हो रही ट्रेन को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.