अम्बिकापुर। सिर्फ 3 दिन बाद अंबिकापुर बिलासपुर हाईवे शुरू हो गया है। अटेम नदी पर डायवर्सन के मरम्मत का कार्य रविवार को पूर्ण हो गया है और शाम से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

उदयपुर से 16 किलोमीटर दूर  3 दिन पहले अटेम नदी पर डायवर्सन बारिश में बह गया था। जिसके बाद अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग बंद हो गया था।

सड़क से यातायात करने वालों को सूरजपुर होकर बिलासपुर आना पड़ रहा था। निर्माण करने वाली कंपनी ने कहा था की मरम्मत का काम पूरा करने में 1 हफ्ते का वक्त लगेगा। लेकिन कलेक्टर किरण कौशल  की मुस्तैदी से युद्ध स्तर पर काम शुरू हुआ और 3 दिन में पूरा हो गया।