रायपुर। कहने को तो छत्तीसगढ़ सरपल्स राज्य है. लेकिन हकीकत ये है कि राजधानी रायपुर में भी बिजली की समस्या खूब है. गुढ़ियारी इलाके में लगातार बिजली कटौती की शिकायत से परेशान आम लोगों ने कांग्रेस के साथ मिलकर बुधवार को बिजली दफ्तर का घेराव किया था.

लेकिन देर शाम तक बिजली की समस्या नहीं सुझलने पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने बिजली दफ्तर में धरने पर बैठ गए. यही नहीं रात में बिजली आने से कांग्रेसी दफ्तर में सो गए. गुरूवार मतलब आज सुबह 5 बजे तक कांग्रेसियों का धरना चलते रहा. सुबह 5 बजे विधुत विभाग के मुख्य अभियंता और सीएसपी आजाद चौक कांग्रेसियों से मिलने पहुँचे. बिजली आने और समस्या जल्द दूर कने के आश्वसान के बाद कांग्रेसियों ने अपना धरना समाप्त किया.