दुर्ग। साप्ताहिक बाजार से घर वापस लौट रहे सराफा व्यापारी से लूटपाट के मामले में मोहन नगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित थाना के सुपुर्द कर दिया है. आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो चांदी के जेवर बरामद किया गया है.

बता दें कि 6 अक्टूबर को राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना के ग्राम वन बघेरा सप्ताहिक बाजार से वापस लौटते वक्त सराफा व्यापारी से तुम्हारी लेवा जाने रास्ते में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. सोमनी थाना में धारा-34, 341, 394 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. मामले में मोहन नगर थाना पुलिस ने दुर्ग सिरसा चौकी निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : इन 4 राशि के लोग के पास नहीं होती पैसों की कमी, जल्द मिल जाती है सफलता … 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चालक दास उर्फ चंदन साहू पिता जीवन लाल साहू (24 वर्ष), सुनील साहू पिता बंसीलाल साहू (29 वर्ष) और करण साहू पिता रामअवतार साहू (36 वर्ष) शामिल हैं. लूट के मामले के खुलासे के साथ आरोपियों को पकड़ने में मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, क्रांति शर्मा व सनत भारती के अलावा साइबर के सहायक उप निरीक्षक समित मिश्रा, हेड कांस्टेबल बंजीर की अहम भूमिका रही.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy