रायपुर। राजधानी के थाना डीडी नगर इलाके के चंगोराभाठा में पिछले दिनों गोलीबारी कर ज्वेलर्स व्यवसायी से लाखों रुपये की लूट के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, कट्टा, बाइक और डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किया है.
मामला 1 फरवरी का है, आरोपियों ने चंगोरा भाठा में सर्राफा व्यापारी जसराज सोनी और उनके बेटे मोहित सोनी के ऊपर फायर कर उनके पास से 20 लाख रुपये लूट लिये थे. इस घटना में जसराज सोनी को गोली लगी थी वहीं बेटा मोहित सोनी बाल-बाल बचा था.
पुलिस के अनुसार ये एक संगठित गैंग है, इनके गैंग में 15 लड़के काम करते हैं. आरोपी इतने शातिर हैं कि वारदात को अंजाम देने के लिए कभी भी एक ही गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करते थे बल्कि गाड़ी बदल-बदल के घटना को अंजाम देते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश भाग जाते थे.
बताया जा रहा है कि इनके गिरोह के अलग-अलग सदस्य अलग-अलग वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्य वारदात को अंजाम देने के लिए हाइवे या फिर उसके आस-पास की जगह का ही चुनाव करते थे और घटना के बाद ट्रक या अन्य वाहनों से लिफ्ट लेकर फरार हो जाते थे.
आपको बता दें गिरफ्तार किये गए आरोपी आदतन और कुख्यात अपराधी हैं. अभी हाल ही में उन्होंने भिलाई में दिन-दहाड़े तीन राउंड फायर कर एक कंपनी के एजेंट से 9 लाख रुपये लूट लिये थे.