कुमार इन्दर, जबलपुर। सहारा पैराबैंकिंग की धोखाधड़ी के खिलाफ जबलपुर में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जबलपुर के लगभग 3 लाख निवेशकों का 700 करोड़ रुपए सहारा समय डकारे बैठा हुआ है.

कांग्रेस का कहना है कि, सहारा समय के पास देश-विदेश में अरबों, खरबों की प्रॉपर्टी है. बावजूद इसके निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया जा रहा है.  सहारा पैराबैंकिंग की धोखाधड़ी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने एक आंदोलन की रणनीति तैयार की है. जिसके तहत कांग्रेस पार्टी और सहारा समय में निवेशक संघ मिलकर एक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.

25 अक्टूबर को कांग्रेस सिविक सेंटर के पास एक सम्मेलन आयोजित करेगी. इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस जुलूस निकालकर कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करेगी और इस संबंध में कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि इससे पहले यानी 20 अक्टूबर को गौ माता चौक से लेकर रसल चौक तक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा.