रोहित कश्यप, मुंगेली. लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में जानबूझकर या किसी कारणवश हिस्सा न लिया हो या यूं कहें कि जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. उनके लिए मुंगेली के अमन नामदेव एक मिसाल से कम नहीं हैं.

दूल्हा अमन नामदेव ने वोट करना ज्यादा जरूरी समझा और बाद में वैवाहिक रश्में निभाना. दरअसल अमन दूल्हे के लिबास में जैसे ही मुंगेली के परमहंस वार्ड स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए पहुंचा. एक पल के लिए सबकी निगाहें उन पर जा टिक गई.

बता दें कि अमन नामदेव को आज बरात लेकर अपनी दुनिया को लाने छत्तीसगढ़ के मुंगेली से उत्तर प्रदेश जाना था. मगर उनको पता था कि 23 अप्रैल यानी कि आज मतदान होना है इस लिहाज से उन्होंने दुल्हन एवं उनके परिजनों को मुंगेली बुलवाया है ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और हुआ भी ऐसा ही. मिसाल कायम करते हुए अमन ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो कि ये खूबसूरत नजारा चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए चलाई गई अभियान की सफलता को दर्शाता है.