रायपुर। एक दिवसीय रायपुर प्रवेश पहुँचे राहुल गांधी ने साइंस कॉलेज मैदान में किसान हुंकार रैली को संबोधित किया ही उन्होंने सभा के बाद 1 घंटे तक दर्जन भर से अधिक सामाजिक और स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की. इस मुलाकात में राहुल गांधी पहले स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों से मिले. तकरीबन आधे घंटे तक 15 संगठनों के 15 प्रतनिधियों से राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर बातचीत करते रहे. खास तौर बात जल-जंगल-जमीन के मुद्दों पर हुई. सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों बताया कि प्रदेश में किस तरह से कॉरपोरेट लूट चल रही है. इसके साथ किसानों के मुद्दे, शराबबंदी की मुद्दे, बेरोजगारी के मुद्दे, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थितियों पर चर्चा हुई. राहुल गांधी ने कहा कि जिन मुद्दों पर बातचीत हो रही है उन्हें घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा.
सर्व समाज ने किया कांग्रेस का समर्थन
स्वयं संगठन के प्रतनिधियों के बाद राहुल गाँधी ने सर्व समाज के करीब 23 प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इसमें सभी समाज के लोग मौजूद थे. जैसे आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग समाज, अनुसूचित जाति समाज, अल्पसंख्य वर्ग, सवर्ण समाज के प्रतिनिधि. राहुल गांधी से समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा हालातों की जानकारी दी. सर्व समाज की ओर से मुख्य रूप से भाजपा का साथ छोड़ चुके चार बार के सांसद रहे सोहन पोटाई रहे. वहीं सर्व समाज ने कांग्रेस का समर्थन करते राहुल गांधी से मांग की है कि समाज के सभी वर्गों को चुनाव में बराबर का प्रतिनिधित्व मिले.