रायपुर। मतदान को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की भ्रामक सूचनाएं चल रही हैं. ऐसी ही एक मैसेज वाट्सअप पर वायरल हो रहा है जिसमें जिनका नाम वोटल लिस्ट में नहीं है उन्हें मतदान के लिए 2 फोटो के साथ आईडी प्रूफ लेकर मतदान केन्द्र पहुंचकर फार्म 7 भरने के लिए कहा जा रहा है.
निर्वाचन आयोग ने इस सूचना को गलत और भ्रामक बताया है. निर्वाचन आयोग ने कहा है, “यह सूचना बिल्कुल गलत है. जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे अपनी किसी भी आईडी प्रूफ के साथ पोलिंग बूथ में जाकर फार्म नंबर 7 भरकर वोट डाल सकेंगे. मतदान करने के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है. यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे मतदान किसी भी स्थिति में नहीं कर सकते.”