धीरज दुबे, कोरबा। रमन सरकार की ओर से महिलाओं और युवाओं को संंचार क्रांति योजना से जोड़ने और उन्हें तकनीकी युग में स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट फोन बांट गए हैं. सरकार की ओर से मोबाइल कंपनी ‘माइक्रो-मैक्स भारत’ मोबाइल का वितरण किया गया है. प्रदेश भर में 50 लाख मोबाइल का वितरण किया जा रहा है. लेकिन अब माइक्रो-मैक्स कंपनी का यह मोबाइल हितग्राहियों के लिए आपत बनते जा रही है.
अब की बार मोबाइल फटने की घटना कोरबा में हुई है. कोरबा में यह घटना माझी पारा में हुई है. यहां रहने वाले इदरीश के परिवार को सरकारी योजना का लाभ मिला. उन्हें माइक्रो-मैक्स भारत कंपनी की मोबाइल दिया गया. लेकिन मोबाइल मिलने के कुछ दिनों बाद यह मोबाइल खतरा बन गया. इदरीश बताया कि वे मोबाइल चार्ज कर रहे थे. कुछ देर घर में विस्फोट की आवाज आई. अंदर जाने पर पता चला की मोबाइल फट गया है. अच्छी बात ये रही कि उस दौरान मोबाइल के पास कोई नहीं था. शुक्र है कि घरवाले बाल-बाल बच गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आपको बता दे कि इससे पहले जांजगीर में भी सरकारी मोबाइल फटने की घटना हो चुकी है.