रायपुर। संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति में कार्यरत मुक्ति बैस को वापस मूल शिक्षा विभाग में भेजने संचालक ने सचिव को अनुशंसा भेजी है. संचालक चंद्रकांत उइके की ओर से संस्कृति विभाग सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से गैर शिक्षकीय कार्यों से शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त किए जाने के संबंध में समान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक मुक्ति बैस को वापस उनके मूल विभाग में भेजने को निर्देशित किया गया है. संचालक ने संस्कृति विभाग से शासन के निर्देशानुसार मुक्ति बैस की प्रतनियुक्ति खत्म करने उन्हें मूल शिक्षा विभाग में भेजने अनुशंसा पर कार्यवाही का अनुरोध किया है.
आपको बता दे कि मुक्ति बैस रायपुर से भाजपा सांसद रमेश बैस की बहू हैं. मुक्ति बैस बीते कई सालों से प्रतिनियुक्ति पर संस्कृति विभाग रायपुर में पदस्त हैं. जबकि मूल रूप से वे शिक्षक हैं. लिहाजा अब संचालक संस्कृति विभाग की ओर प्रतिनियुक्ति को समाप्त करने की अनुशंसा सरकार को भेजी है.