एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुस्से का सामना कलेक्टर और एसपी को करना पड़ा। सिंधिया ने मंच से ही कलेक्टर और एसपी जमकर फटकार लगाई। वहीं मंच पर ही बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य का भी दर्द छलका। उन्होंने मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर अपना दुखड़ा सुनाया।
दरअसल जब सिंधिया भाषण दे रहे थे तब गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैश और एसपी संजीव कुमार सिंहा मंच के नीचे खड़े थे, तब सिंधिया ने कहा कि- कलेक्टर कहा हैं एसपी कहां है बुलाओ मंच पर, यहीं खड़े रहो। सिंधिया को कलेक्टर और एसपी पर गुस्सा आने का कारण बताया जाता है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कई जिलों में प्रशासनिक अमला बीजेपी से दूरियां बनाए हुए है। इस बात से सिंधिया नाराज नजर आए। कहा कि- यह गाड़ी प्रचार की नहीं है पीएम का संकल्प है इसे जन जन तक पहुंचना है। इसी तरह हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मंच पर अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होंने इशारों इशारों में मंत्री पद न मिलने पर मलाल जता दिया। कहा मेरा नाम संभावित मंत्रियों में चल रहा था लोग मुझे फोन करके बधाई दे रहे थे लेकिन संभावित हो के सब घुंगुरू टूट गए अब पांव में बांधे कौन।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक