रायपुर। चुनाव तारीख ऐलान के बाद कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 12 नवंबर को होने वाले मतदान में गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजनांदगांव विधानसभा को प्रथम चरण से हटाकर द्वितीय चरण में शामिल किए जाने का अनुरोध किया है. वहीं छूटे हुए नक्सल क्षेत्रों को प्रथम चरण में शामिल करने की मांग की है.
कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को इस बाबत पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में निर्वाचन निर्धारित किया गया है. प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को शामिल किया गया है. जिसमें शामिल 75-राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र शहरी व नक्सल प्रभाव से मुक्त है. जबकि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कबीरधाम जिले के पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र, गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा धमतरी जिले के सिहावा-नगरी विधानसभा क्षेत्र को प्रथम चरण के चुनाव में लिये जाने से प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराए जाने में सुविधाजनक होगा.
पत्र में आगे लिखा है कि इस प्रकार प्रदेश में होने वाले चुनाव के द्वितीय चरण में उक्त 4 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किए जाने से चुनाव प्रक्रिया सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रभावित होने की संभावना है.