रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फेसबुक और ट्विटर पर शाम 7 बजे लोगों से सुझाव और जवाब देने के लिए 32 मिनट 9 सेकेंड तक लाइव रहे. जिसमें 4 हजार 427 लोगों ने कमेंट किया औऱ सवाल पूछे. भूपेश बघेल से लोगों ने छत्तीसगढ़ को लेकर कई अहम सवाल पूछे. उनके कई योजनाओं और कई मुद्दों को लेकर सवाल पूछा गया, जिनका सीएम ने बेबाकी से जवाब दिया.

इस दौरान उनके साथ मौजूद मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग सीएम भूपेश को लोगों द्वारा पूछे गए सवालों को बता रहे थे, जिसका एक-एककर बघेल जवाब दे रहे थे. बघेल के 32 मिनट के इस लाइव में  4 हजार 427 लोगों ने कमेंट, 1 हजार 698 लोगों ने लाइक, 354 शेयर और 12 हजार लोगों ने इसे लाइव के दौरान देखा है.

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 70 दिनों के काम-काज का लेखा-जोखा लेकर जनता के सवालों का जवाब देने के लिए लाइव मौजूद हुए थे. लोगों के बीच फेसबुक और ट्विटर पर लाइव होकर सभी वर्ग के लोगों से सार्वजनिक बातचीत की. इसके साथ ही लोगों के सवालों का जवाब दिया औऱ सुझाव भी ली.

VIDEO…

https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/320341232233132/