रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुरूपिए हैं नरेंद्र मोदी इसलिए असली रूप देखने के लिए आईना भेजा हूं. पीएम मोदी सब्जबाग दिखाने में माहिर हैं. इसलिए असली रूप देखने के लिए आईना भेजा. देश को जवाब देने से पीएम मोदी भागते हैं आज तक उन्होंने एक भी प्रेसवार्ता नहीं की है.
इससे पहले भी भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को आईना भेजकर चेहरा देखने को कहा था और चिट्ठी लिखकर जमकर निशाना भी साधा था. जिसका बकायदा फेसबुक पर कुरियर का रसीद पोस्ट किया था. इसके बाद कलेक्टरी छोड़ भाजपा नेता बने ओपी चौधरी ने सीएम बघेल पर पलटवार करते हुए उन्हें कहा था कि आप महंगा आईना भेजने का बजाय बस्तर आर्ट का आईना या फिर रायगढ़ जिले के आर्ट का आईना भेजते तो छत्तीसगढ़ के वनवासियों को इससे लाभ मिलता.