रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 60 दिनों का हिसाब देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कल प्रेस वार्ता करने अपने 60 दिनों का हिसाब तो दिया था ही कल ही उन्होंने पीएम मोदी से 60 महीनों का हिसाब भी मांगा था. वैसे वे जहां भी आज कल बोल रहे हैं सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे हैं.
आज फिर से उन्होंने बही-खाते वाले इस मार्च महीने में पीएम मोदी से हिसाब मांग लिया है. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए पूछा है कि, ”हमने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपना 60 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया। क्या मोदी जी में हिम्मत है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 60 महीनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे?”
हमने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपना 60 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया। क्या मोदी जी में हिम्मत है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 60 महीनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 11, 2019