रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर यह साफ कर दिया है छत्तीसगढ़ में पहला हक किसानों का है. यह सरकार किसानों की सरकार है. यह सरकार छत्तीसगढ़ियों की सरकार है. केन्द्र सरकार कितनी भी कोशिश कर ले कि वे किसानों की मदद नहीं होने देंगे…लेकिन हमने भी यह तय कर लिया है किसानों से किया गया हर वाद कांग्रेस सरकार पूरा करेगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में हमने यह फैसला लिया है कि केंद्र सरकार की असहमति के बावजूद छग सरकार 2500 रुपये प्रति क्विंटल में ही धान खरीदी करेगी. किसानों ने हम पर भरोसा जताया है और चाहे कुछ भी हो जाए, आसमान और जमीन एक हो जाए, हम किसानों के भरोसे को टूटने नहीं देंगे.

भूपेश सरकार ने इस फैसले के साथ यह साफ कर दिया है किसानों की हितों के साथ किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं होगा. किसानों के पक्ष में सरकार ने फैसले लिए और आगे भी लेते रहेंगे. फिर चाहे केन्द्र से मदद मिले या न मिले. राज्य सरकार अपन बलबुते पर किसानों को राहत देने में सक्षम है. राज्य सरकार ने कर्जा माफी का फैसला लिया है, 25 सौ रूपये समर्थन मूल्य में खरीदी का फैसला लिया है, किसानों को जमीन लौटाने का फैसला लिया है, किसानों को गर्मी के मौसम में पानी देने का फैसला लिया है. किसानों के हर हित में कांग्रेस सरकार साथ खड़ी है.