रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड के ग्राम आंवलाचक्का में 18 गढ़ उरांव समाज के 35वां महासम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर उरांव समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री कहा कि उरांव समाज के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए नियमानुसार प्रक्रियाओं के तहत जहां भी त्रुटि है की जांच करवाकर उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक द्वारा महाविद्यालय खोलने की मांग पर अगले बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के सभी वर्गों संगठित रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया तथा नशापान जैसे कुरीतियों से दूर रहने की समझाईश दी।
सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खुशहाली के लिए अब किसानों, मजदूरों एवं गरीबों का सरकार बनी है। पाली तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि प्रतिवर्ष उरांव समाज द्वारा प्रदेश के 18 गढ़ों में कहीं न कहीं पर समाज के विकास के लिए महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि समाज में शिक्षा को विशेष महत्व दें तथा नशापान जैसे कुरीतियों से दूर रहे।