रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुँची प्रियंका चतुर्वेदी ने रमन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रेसवार्ता में रमन सरकार हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में शिक्षा और खासकर कन्या शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है. आज स्थिति ये है कि सीएम के क्षेत्र में 11 हजार छात्राएं स्कूल छोड़ने को मजबूर हैं. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में 37 हजार महिलाएं लापता है. लापता महिलाओं को ढूँढ पाने में सरकार नाकाम रही है. प्रदेश के भीतर महिला अत्याचारों की इंतहा है. झलियामारीकांड से लेकर नसबंदीकांड तक महिलाएं प्रताड़ित हैं. नक्सलवाद के नाम पर भी आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार प्रताड़ना के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन हैरानी की बात तमाम शिकायातों के बाद रमन सरकार ने किसी तरह की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की. हम यह भरोसा दिलाते हैं प्रदेश की महिलाओं को की कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के मामलों को लेकर जिम्मेदारी तय करेंगे, कार्रवाई करेंगे.