रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों विकास बनाम विकास खोजों पर केन्द्रित होकर राहुल गांधी के दौरे पर जा टिकी है. सरकार राज्य में बीते 15 साल से विकास खोज रही कांग्रेस पर निशाना साधते विकास यात्रा पर निकल पड़ी है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा की शुरुआत धार्मिक तौर पर भले पूजा अर्चना के साथ की, लेकिन सियासी तौर पर इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करारा तंज कसकर किया.

सीएम ने राहुल गांधी को विकास देखने का न्यौता दिया लेकिन इस चुटीले व्यंग के साथ कि “राहुल जी अमेठी से निकलकर राजनांदगांव घुमिए आपको 70 साल पर भारी भड़ने वाला 15 साल का विकास दिखेगा. विकास ही नहीं बल्कि विश्वास भी दिखेगा.” विश्वास जनता का सरकार के प्रति.  उस सरकार के प्रति जिसका नारा है सबका साथ, सबका विकास.

राजनांदगांव आइए आपका स्वागत, यहां के लोगों से मिलिए, यहां के गलियों में घुमिए, यहां के सड़क पर चलिए, यहां के डगर भी देखिए, गांव-कस्बा और नगर भी देखिए.  अमेठी की सूूरत कैसे बदलनी है इसके लिए आप राजनांदगांव फार्मूला अपनाइए. आपके प्रति भी अमेठीवासियों में इस बहाने विश्वास जाग जाएगा.