रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर सुपेबेड़ा मामले को लेकर निशाना साधा है. पीसीसी अध्यक्ष बघेल ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि, रमन सरकार की ये नई योजना है. जहाँ  दूषित जल से किडनी का रोग लगाइए, जान गंवाइए और परिवार के लिए 50 हजार पाइए.  वह भी स्वेच्छानुदान से. यानी मंत्रियों की मर्जी हुई तो पैसे मिलेंगे, नहीं हुई तो नहीं मिलेंगे. बीमारी की जड़ पता करने की कोई योजना नहीं और खत्म करने की तो बिल्कुल ही नहीं.

दरअसल बघेल ने यह ट्वीट सीएम की ओर से सुपेबेड़ा किडनी पीड़ित परिवार को किए गए मदद को लेकर की है. मुख्यमंत्री ने गरियाबंद जिले के दौरे के पीड़ित परिवारों के महिलाओं के नाम राशन कार्ड बनाने के साथ स्वेच्छानुदान से 50-50 हजार की राशि देने का ऐलान किया है.
इसे लेकर ही भूपेश बघेल ने ये ट्वीट किया है-