रायपुर। पुलिस लाइन स्थित स्टेट हेंगर में नवविवाहित भाजपा नेता दंपती के फोटोशूट के साथ सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी सामने आई है. शिकायत के बाद ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है, वहीं मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.
जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय की हाल ही में शादी हुई है. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी ने पुलिस लाइन स्थित स्टेट हेंगर में फोटोशूट कराया है, जिसके सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ खलबली मच गई है. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में इस गंभीर चूक पर कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने शिकायत की, जिसके बाद डायरेक्टर विमानन ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी को लेकर विभागीय ड्राइवर हैंगर में पहुंचा था, जिसे निलंबित कर दिया गया है. वहीं घटनाक्रम की जांच के लिए एडिशनल डायरेक्टर कैप्टन जायसवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.