रायपुर। छत्तीसगढ़ का कांग्रेस भवन सुरक्षित नहीं रह गया है. अब चोरों के निशाने पर राजनीतिक दल के कार्यलय भी आ गए हैं.  चोरों ने कोतवाली थाने से सौ मीटर की दूरी पर स्थित कांग्रेस भवन को निशाना बनाया और कार्यालय कुछ महत्वूर्ण दस्तावेजों को चुराकर ले गए. यही नहीं इसके साथ 9 एसी के समानों को भी चुरा ले गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने मीडिया कक्ष सहित मोर्चा प्रकोष्ठों के कक्ष को निशाना बनाया है. इन कमरों में लगे 9 एससी के कनेक्टिंग वायरों की चोरी हुई है. इसके साथ कुछ मोर्चा प्रकोष्ठों के कक्ष में दस्तावेज भी बिखरे पड़े मिले हैं. आशंका है कि कुछ महत्वूर्ण कागजों की भी चोरी हुई है. इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है.

कांग्रेस भवन में हुई चोरी की घटना ने राजधानी पुलिसिया गश्त पर सवाल उठा दिए हैं. आश्चर्य हो रहा कि थाने महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित कांग्रेस भवन में चोर घुस जाते हैं वे एसी के समानों के साथ दस्तावेजों की चोरी कर भाग जाते हैं. यह सामान्य चोरी की घटना है नहीं बल्कि एक राजनीतिक दल के कार्यालय में सेंधमारी है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करेगी.