रायपुर- मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 22 अप्रैल को होगी। मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी। बजट सत्र खत्म होने के बाद रमन कैबिनेट की ये पहली बैठक होगी। बताया जा रहा है कि रमन कैबिनेट की बैठक में जीएसटी के मसौदे पर चर्चा की जा सकती है। लोकसभा और राज्यसभा में जीएसटी पारित होने के बाद देश के करीब 15 राज्यों की विधानसभाओं में जीएसटी बिल पारित किया जाना है। खबर है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 28 अप्रैल को जीएसटी बिल पारित कराए जाने को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। रमन कैबिनेट में लोक सुराज अभियान की समीक्षा भी की जा सकती है। रमन सरकार लोक सुराज अभियान पर हैं। खुद डा.रमन सिंह प्रदेश का दौरा कर योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू हो रहे हैं। सुराज अभियान के पहले चरण के दौरान सरकार के पास प्रदेश के कोने-कोने से आवेदन मिले हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है। सरकार के मंत्री भी लोक सुराज अभियान के तहत अपने प्रभार जिलों के अलावा अपने क्षेत्रों में घूम रहे हैं। ऐसे में चर्चा है कि रमन कैबिनेट की बैठक के दौरान जब तमाम मंत्री एकजुट होंगे, तो सुराज अभियान की समीक्षा की जाएगी। कुछ अहम प्रस्तावों पर मंजूरी भी मिलने की संभावना है।