बिलासपुर- सूने मकान में चोर करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने चोरी की रकम व मोबाइल बरामद कर लिया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

थाना हिर्री प्रार्थी मूरितराम पटेल साकिन ग्राम मोहदा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 फरवरी 2019 के दोपहर करीब अपने गांव के कार्यक्रम में गया था. घर में मेरी पत्नी अकेली थी, तभी करीब दोपहर 2:30 बजे मैं घर वापस आया तो मेरी पत्नी तिरिया बाई ने बताई कि दोपहर करीब 1:30 बजे घर में आराम कर रही थी, उसी समय कमरे के पेटी में बजने की आवाज सुनकर उठी तो देखी कि घर के अंदर रखा पेटी का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखा 15 सौ रुपए एवं एक जियो कम्पनी का मोबाईल गायब था. घर के अंदर से गांव का धनी राम केंवट भाग रहा था, जिसे मैं पकडने की प्रयास की और कालर पकड़ी तो छुडाकर भाग गया और उसके साथ में अन्य दो लडके भी बाहर खड़े थे सभी भाग गए.

आरोपी

रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के पता तलाशी किया गया. आरेापी धनीराम केंवट उम्र 21 साल व सूरज कुमार पटेल उम्र 18 साल एवं एक नाबालिक आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई. आरोपियों के कब्जे से 15 सौ रुपए व एक जियो मोबाईल बरामद किया गया. पूछताछ में आरेापी धनीराम केंवट ने ग्राम पेंड्रीडीह में प्रार्थी पूजा कुमारी मिरी के सूने मकान से 5 हजार रुपए को चोरी कर ले गया था. जिसमें 3 हजार रुपए आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.