रमेश सिन्हा, पिथौरा। पिथौरा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी आनलाइन ठगी के शिकार हो गए. पीड़ित शत्रुघ्न ठाकुर ने ठगी की शिकायत थाने में की है. ठाकुर ने पुलिस को बताया कि महीन भर पहले ही वह पुलिस विभाग से रिटायर हुआ है. खाते में उसके 5 लाख 70 हजार रुपए जमा था, जिसे आनलाइन ठगों ने फांसकर निकाल लिया. इस शिकायत के बाद साइबर सेल और पुलिस जांच में जुट गई है.
शत्रुघ्न ध्रुव ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद विभागीय पेंशन विभाग से पास काल आया था. फिर कुछ समय बाद ठग का फोन आया. उसने बैंक डिटेल्स पूछकर अपने जाल में फंसा लिया और 5 लाख 70 हजार रुपये उड़ा दिए.
इस मामले में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि रिटायर पुलिस शत्रुघ्न ध्रुव ठगी का शिकार हुए हैं. मामले की जांच पुलिस व साइबर सेल कर रही है.