रायपुर- नेचर केयर एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 29 जुलाई को निरंजन धर्मशाला में पांचवा राष्ट्रीय विधवा विधुर परित्यक्ता पुनर्विवाह का आयोजन किया गया है . कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से सैकड़ों लोग भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से सैकड़ों विधवा,विधुर और परित्यक्ताओं ने पंजीयन कराया है और पुनर्विवाह के लिए पंजीयन लगातार जारी है .
संस्था की अध्यक्ष विनीता पांडे ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस आयोजन से पहले उनकी संस्था चार बडे कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है, जिसके तहत सैकड़ों विधवा,विधुर और परित्यक्ताओं ने अपने लिए जीवनसाथी ढूंढकर एक दूसरे के जीवन में खुशियां बिखेरी.. उन्होंने बताया कि यह संस्था सामाजिक कुरीतियों को तोड़ते हुए पुनर्विवाह कराने और परिवारों में खुशहाली लाने में लगी है. विनीता ने बताया कि उनके इस आयोजन में जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग हरसंभव मदद करता है.