रायपुर। चुनाव की तैयारी में हर राजनीतिक दल लगा हुआ है. लेकिन पार्टी से ज्यादा सोशल मीडिया में सक्रिय लोगों की दिलचस्पी ज्यादा दिख रही है. कांग्रेस के बाद जहां भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी हुई थी वहीं एक बार फिर भाजपा के 50 संभावित उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया में वायरल है. प्रत्याशियों के नाम को भारतीय जनता पार्टी के नाम से वायरल किया जा रहा है. प्रत्याशियों के नाम के बाद आखिर में सूत्र भारतीय जनता पार्टी फिर लिखा गया है. इस वायरल सूची में 4 सांसदों को टिकट दिया गया है. वहीं 3 मंत्रियों के नाम काट दिए गए हैं. जिन मंत्रियों के नाम काटे गए हैं उनमें दो दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ राजेश मूणत शामिल है. इसके साथ ही मंत्री रमशीला साहू का नाम भी काट दिया गया. लेकिन फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा, कवि डॉ. सुरेन्द्र दुबे और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को टिकट दी गई है. हालांकि सोशल मीडिया वायरल सूची को भाजपा नेताओं ने पूरी तरह से खारिज किया है. और कहा कि ये सिर्फ सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाह है. पार्टी की ओर से इस तरह की कोई सूची नहीं बनाई गई है.
हम सोशल मीडिया वाट्सएप पर जिस तरह से भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की सूची वायरल हो रही उसे हूबूहू वैसे ही लिखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल सूची के नाम
भारतीय जनता पार्टी*
लगभग 50 सीटों के सम्भावित नाम कई नए चेहरों के साथ सांसद, और सीटों का परिवर्तन सम्भव।
*”भाजपा”*
1.जांजगीर चाम्पा- नारायण चंदेल
2.कोरबा- डॉ बंशीलाल महतो (सांसद)
3.सक्ति- मेघाराम साहू
4.रामपुर-ननकी राम कंवर
5.चंद्रपुर- संयोगिता सिंह जूदेव
6.बिलासपुर-अमर अग्रवाल
7.डोंगढ़गांव- नीलू शर्मा
8.मरवाही- समीरा पैकरा
9.कोटा- काशी साहू
10.साजा- दीपक साहू
11.रायपुर दक्षिण रति कांत साहू
12.राजनांदगांव-रमन सिंह
13.पंडरिया-डॉ सियाराम साहू
14.बस्तर- दिनेश कश्यप(सांसद)
15.नारायणपुर-केदार कश्यप
16.रायपुर ग्रामीण- राजीव अग्रवाल
17.भिलाई- प्रेम प्रकाश पांडेय
18 रायपुर पश्चिम-मोतीलाल साहू
19.बेमेतरा- राहुल टिकरिहा
20.जगदलपुर-संतोष बाफना
21कटघोरा-लखनलाल देवांगन
22.कसडोल-गौरीशंकर अग्रवाल
23.मस्तुरी- प्रकाश सूर्या
24.बिल्हा- धरमलाल कौशिक
25.अम्बिकापुर-अनुराग सिंहदेव
26.अकलतरा-सौरभ सिंह
27.पामगढ़-अम्बेश जांगड़े
28 राजिम-श्वेता शर्मा
29.मुंगेली-पुन्नूलाल मोहले
30.बसना-रूपकुमारी चौधरी
31.अभनपुर-चंद्रशेखर साहू
32.बीजापुर-महेश गागड़ा
33.पत्थलगांव-शिवशंकर साय
34.सीतापुर-राजाराम भगत
35.बेलतरा-विजयधर दिवान
36.पाटन-विजय बघेल
37.अंतागढ़-विक्रम उसेण्डी(सांसद)
38. खरसिया – ओमप्रकाश चौधरी (कलेक्टर)
39. तखतपुर – हर्षिता पांडेय
40. नवागढ़ – दयालदास बघेल
41. कुरुद- अजय चंद्राकर
42. रायपुर उत्तर – संजय श्रीवास्तव
43. गुण्डरदेही – डॉ. दयाराम साहू
44. बिलाईगढ़ – सनम जांगड़े
45. भाटापारा – अनुज शर्मा(अभिनेता)
46.लोरमी – लखनलाल साहू
47. दुर्ग शहर- डॉ सुरेंद्र दुबे
48. दुर्ग ग्रामीण- प्रितपाल बेलचंदन
49. धरसींवा- डॉ गुलाब टिकरिहा
50.बलौदाबाजार- रमेश बैस(सांसद)
सूत्र *भारतीय जनता पार्टी पार्टी*