हैदराबाद। आज के जमाने में सोशल मीडिया से कोई भी अछूता नहीं है. सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा  सकता है कि एक पोस्ट की गई तस्वीर ने ट्रैफिक पुलिस को अपने अफसर पर कार्रवाई करने को मजबूर कर दिया. मामला हैदराबाद में बीते गुरुवार का बताया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार की गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. किसी ने सोशल मीडिया में इसकी फोटो खींचकर पोस्ट कर दी और हैदराबाद पुलिस को चैलेंज कर दिया कि क्या अब ट्रैफिक पुलिस अपने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर का चालान काटेंगे जिन्होंने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं किया. यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई और पुलिस के लिए एक शर्मनाक स्थिति सी बन गई. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने 235 रुपये का चालान काटकर अपने अफसर के कार्यालय भेज दिया.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने अपना बयान जारी किया है उनका कहना है कि उन्हें जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद ट्रैफिक पुलिस को अपनी गाड़ी का चालान काटने के लिए लिए कहा था.