इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के इटारसी पथरौटा स्थित पॉवरग्रिड में लगातार मादा तेदुएं के मूवमेंट से दहशत का माहौल है। तेदुएं के शावक का शव मिलने से पॉवरग्रिड के अधिकारी कर्मचारी भी दहशत में है। पॉवर ग्रिड परिसर में स्थित श्री टैगोर विद्या स्कूल में 4 सितंबर से 10 दिनों के लिये अवकाश घोषित कर दिया है। 10 दिनों तक स्कूल के टीचरों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।

गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात

पॉवर ग्रिड में मादा तेदुएं के कारण स्कूल में 10 दिनों के लिये लॉकडाउन कर दिया गया है। स्कूल के गेट पर प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गये है। सुबह गेट खोलकर पूरे कमरों की जांच के बाद स्कूल में बच्चों और टीचरों को प्रवेश दे रहे है। सिक्योरिटी गार्ड को रायफल भी दी गई है। पूरे परिसर पर सिक्योरिटी गार्ड नजर बनाए हुये है।

7 सितंबर को पूर्ण चंद्रग्रहणः दिखेगा साल का सबसे बड़ा खगोलीय नजारा, उज्जैन वेधशाला

घरों से नहीं निकलने के आदेश

सूरज डूबने के बाद परिसर के आवासों में रहने वालों ने निकलना बंद कर दिया है। पॉवर ग्रिड प्रबंधन ने तेदुंए के पकड़े जाने तक लोगों को घरों से नहीं निकलने के आदेश दिये है। वन विभाग की टीम भी मादा तेदुएं को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने की तैयारी कर रही है। वन विभाग ने तेदुंए के मूवमेंट वाले इलाकों में कैमरे लगाये है। वन विभाग की टीम पॉवर ग्रिड में मुस्तैद है। जानकारी बीना काकड़े, प्राचार्य स्कूल पॉवर ग्रिड इटारसी ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H