संदीप ठाकुर, लोरमी(मुंगेली)। लालपुर थाना क्षेत्र के भालूखोन्दरा गांव की यह पूरी घटना है. लालपुर में घटी एक घटना से इलाके साथ पड़ोसी जिला में हड़कंप मच गया. घटना बिल्कुल किसी फिल्म होनी वाली घटना की तरह थी. स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका रंजना रात्रे का चार युवकों ने सबके सामने अपहरण कर लिया. आरोपी शिक्षिका को लेकर बोलेरो में फरार हो गए.

घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने नाकेबंदी की. पड़ोसी जिला के पुलिस को भी सूचना दी गई.  इससे पहले कि अपहरणकर्ता प्रदेश की सीमा से बाहर हो पाते पुलिस ने आरोपियों को कवर्धा जिले के बोड़ला से गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से सकुशल शिक्षिका रंजना को छुड़ा लिया.

पुलिस जिन दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है उसमें सूर्या अनंत और रमेश कुर्रे शामिल है. वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस के गिरफ्तार आरोपी रमेश कुर्रे शिक्षिका रंजना से एक तरफा प्रेम करता है. वह रंजना को शादी के लिए परेशान करता है. उस पर दवाब बना रहा था. रंजना के इंकार करने के बाद से वह अपहरण की साजिश रच रहा था.