रायपुर। मिशन 2018 की तैयारी में लगी कांग्रेस टिकट वितरण से ही भाजपा को मात देनी की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस द्वारा कुछ दिन बाद से याने की अगले माह अगस्त से ही टिकट का वितरण शुरु कर दिया जाएगा. अगस्त माह में विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनावों में गठबंधन को लेकर भी अपनी स्थिति साफ कर दी है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने मीडिया से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के आज दूसरे दिन आज विधानसभा क्षेत्र समन्वयकों की बैठक हुई. बैठक कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने ली. बैठक मेंकमेटी के सदस्य अश्वनी कोतवाल, रोहित चौधरी, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरण दास महंत, रविन्द्र चौबे, मोह. अकबर मौजूद थे. इस दौरान बैठक में समन्वयकों को कई दिशा निर्देश जारी किया गया. जिसके अनुसार 7 से 15 तक विधानसभा वार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में रायशुमारी करने के बाद इसकी रिपोर्ट पीसीसी को भेजे जाने के लिए कहा गया है.
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने बताया कि बैठक में बूथ की राय को अहमियत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में कांग्रेस के सभी यूनिट से राय ली जाएगी. कोई दूसरा मंतूराम न बने इसके लिए कदम उठाए जाएंगे.
उधर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग का शुरुआती काम शुर कर दिया गया है. कमेटी के सदस्य सभी जिले और संभाग में जाएंगे. सर्वे किया जा रहा है. इसके पहले भी कई सर्वे किए जा चुके हैं. इसमें सीनियर नेताओं की राय भी ली जाएगी. टिकट वितरण को लेकर उन्होंने बताया कि अगस्त माह में पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.