रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि किसानों को ठगा गया है, सरकार ने कहा था किसानों का एक-एक दाना खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है. तब बोनस की बात याद आती है. भूपेश ने कहा कि किसानों को 60 पैसा ,5 रुपए बीमा का भुगतान किया जा रहा है.
भूपेश ने कहा पीएमओ से पत्र आया है बोनस देने वाली सरकार को पैसा नहीं देंगे. भूपेश ने तंज कसते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो वो तब के पीएम मनमोहनसिंह को चिट्ठी लिखते थे. लेकिन जब से मोदी केंद्र में आए हैं, चिट्ठी लिखने का सिलसिला बंद हो गया है. भूपेश ने कहा कि प्रदेश में जब किसानों के मुद्दे को लेकर आंदोलन चला तो सरकार ने बोनस का फैसला किया. सरकार ने विधायकों के बोलने पर डरते हुए बोनस की घोषणा की.
भूपेश ने कहा कि सरकार मज़बूरी में बोनस देती है. उन्होंने कहा कि किसानों को अभी तक बोनस का पैसा नहीं मिला है. सूखा घोषित होने के बावजूद किसानों को बीमा का पैसा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों से ऋण की वसूली की जा रही है. भूपेश ने किसानों के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ के ऋण माफी की मांग की.
भूपेश के आरोपों पर राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने पूछा कि कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस ने किसानों से कब और कितने का कर्ज माफ किया है. वहीं
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसानों का धान खरीदने का काम केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. हमने बोनस दिया लेकिन कांग्रेस की सरकार में किसान रोते थे. उन्हें उबारने का काम रमन सरकार ने किया है.
एक भी किसान ने कर्ज के चलते नहीं की खुदकुशी, हमने नहीं रोका धान की फसल लेने से – बृजमोहन
बृजमोहन ने कहा कि उनकी सरकार ने लागत मूल्य कम करने और किसानों की हालत सुधारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गौपालन में हम सब्सिडी दे रहे हैं. सत्यनारायण शर्मा ने इस पर गायों की मौत का मसला उठाया.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक भी किसान ने कर्ज की वजह से आत्महत्या नही की है. इस पर विपक्ष ने कहा कि किसान सुसाइड नोट लिखकर मर रहे हे हैं. विपक्ष ने रबी के मौसम में धान की पैदावार लेने पर लगी रोक का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में यह कह रहा हूं कि सरकार ने धान या रबी की किसी फसल पर कोई रोक नही लगाई. इस पर विपक्ष ने कहा कि अधिकारियों ने ऐसा आदेश जारी किया है क्या उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इस पर बृजमोहन ने जिम्मेदारी विपक्षी विधायको पर डाल दी. बृजमोहन ने कहा कि अगर कोई गलत हो रहा तो आपको भी रोकने का अधिकार है. आप अपने आपको कमजोर क्यों समझते हैं.
उम्मीद की जा रही है कि स्थगन पर चर्चा देर रात तक चलेगी.