रायपुर/बोलीविया। स्पाइडरमैन एक ऐसा फिल्मी किरदार है जिसके दीवाने बच्चें ही नहीं हर उम्र के लोग हैं. लेकिन सर्वाधिक प्रभावित इससे बच्चें ही हैं. लिहाजा वे स्पाइडरमैन की नकल करने की कोशिश करते थे. लेकिन कई बार ऐसी गलतियाँ बच्चें अनजाने में कर बैठते हैं कि उसका बड़ा अंजाम भुगतना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है बोलीविया देश में.

बोलीविया में तीन बच्चों को स्पाइडरमैन की नकल करना बहुत ही भारी पड़ गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. तीनों ही बच्चें आपस में भाई हैं. दरअसल स्पाइडरमैन को देखकर प्रभावित तीनों भाइयों ने खुद को ज़हरीली मकड़ी से कटवा लिया, उन्हें लगा की मकड़ी के काटने के बाद वे सुपरहीरो स्पाइडरमैन बन जाएंगे. उनके अंदर स्पाइडरमैन की तरह ही ताकत आ जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ करना तीनों भाइयों के लिए बहुत खतरा भरा हो गया. तीनों बुरी तरह से जख़्मी हो गए, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों भाइयों की उम्र 8, 10 और 12 साल है. तीनों स्पाइडरमैन बनने की चाहत रखते हैं. लिहाजा उन्होंने सुपर पॉवर हासिल करने खुद मकड़ियों से कटवा लिया था. लेकिन इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. उनके हाथ-पैर, पेट में दर्द होने लगी. दिल की धड़कने तेज हो गई. वे चीखने-चिल्लाने लगे. उन्हें फौरन अस्पताल पहुँचाया गया. लिहाजा उनकी जान बच सकी. अगर समय रहते अस्पताल में वे दाखिल नहीं हुए होते जानलेवा हो सकता था. फिलहाल तबियत ठीक हो जाने के बाद तीनों को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

इस घटना के बाद बोलीविया में बच्चों को लेकर उनके परिवार वाले बेहद सतर्क हो गए हैं. ये ख़बर उन सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं जिनके बच्चें फिल्ली सुपर हीरो से प्रभावित रहते हैं. ऐसे में बच्चों विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है. देखिए कहीं आपके बच्चें ऐसी गलती स्पाइडरमैन या अन्य कोई सुपरहीरो की नकल करते वक्त तो नहीं कर रहे हैं..!