पुणे। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही राजनीति से सन्यास लेंगी. ईरानी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस दिन राजनीति से सन्यास लेंगे, उन दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी. स्मृति ईरानी ने वर्ड्स काउंट महोत्सव नाम के एक कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान यह बात कहीं.
उनसे एक श्रोता ने सवाल किया कि वह कब प्रधान सेविका बनेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कभी नहीं, मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैं ने अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रही हूं, जिस दिन प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी राजनीति से सन्यास लेंगे उस दिन मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी.
आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री मंडल में मोदी के दो पसंदीदा नेता मंत्री हैं जिनमें एक अरुण जेटली और दूसरी स्मृति ईरानी हैं. दोनों ही नेता लोकसभा चुनाव हार चुके हैं इसके बावजूद मोदी ने दोनों को मंत्री बनाया और राज्यसभा से दोनों नेताओं की इंट्री संसद में करवा दी थी.