भिलाई– स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज एक रेस्टोरेंट में छापेमार कार्रवाई की है. रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम जीई रोड पर स्थित कैफे वीआईपी रेस्टोरेंट पहुंची. जहां पर रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था.
जांच के दौरान टीम को संचालक के पास कोई कागजात नहीं मिला. इसके बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया. साथ ही पांच हजार रुपए का हर्जाना भी वसूला गया.