नई दिल्ली। हनुमान जी को दलित बताने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज योगी आदित्यनाथ के बचाव में सामने आ गई हैं. सुषमा ने कहा कि योगी के बयान का गलत मतलब निकाला गया है. अगर उनके बयान को आप पूरा सुनेंगे तब आपको पता चलेगा कि उन्होंने क्या कहा. बता दें कि राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी जो दलित, शोषित, वंचित बताया था.

सुषमा ने कहा कि राजस्थाना आने से पहले मैंने योगी जी से बात की थी क्योंकि यह राजस्थान में ही कहा गया था. सुषमा ने कहा योगी जी ने मुझसे कहा कि मेरा अंतिम वाक्य किसी ने नहीं सुना. मैंने अंत में मैंने कहा था कि हनुमान जी हम सब के तारणहार हैं. आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में बीते मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ‘बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वंय वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं. भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं.’ योगी के इस बयान की सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है.