रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 14 साल में विकास का ऐसा मॉडल बन गया जिसे देश के अन्य राज्य ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों ने भी अपनाया है. खाद्य एवं ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहिले राज्य की पीडीएस मॉडल की तारीफ करते हुए बातें कही. मोहिले ने रमन सरकार के 14 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीडीएस प्रणाली को न् केवल देश में सराहा गया है, बल्कि इसे वर्ष 2008 में प्रधानमंत्री पुरस्कार, नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड, ई-इंडिया, मंथन अवार्ड 2014 सहित 7 अवार्ड प्राप्त हो चुके है.

2012-13 में छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद पीडीएस का कवरेज बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है. बीते 14 साल में 6 करोड़ 96 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर किसानों को कुल 75,047 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

अब तक 12,298 राशन दुकानों में से 97 प्रतिशत राशन दुकानों का कम्प्यूटरीकृत किया गया है. 57.72 लाख राशन कार्डों में से 55.99 लाख राशन कार्डों से आधार लिंक पूर्ण हो चुका है. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के अब तक 16 लाख 50 हजार गरीब परिवार महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन जारी किया गया है.