संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. लोरमी विधानसभा के 23 बूथों में वोटिंग मशीन खराब होने का आरोप लगाते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेताओं ने कहा कि इवीएम में उनके पार्टी के हल चलाता किसान छाप में वोट करने के बाद भी बीजेपी के पक्ष में मतदान हो रहा है. लोरमी विधानसभा में 30 इवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायत अधिकारियों से की गई है.
लोरमी नपं के अलावा ग्रामीण मतदान केंद्रों में आ रही समस्या
लोरमी विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के निर्वाचन अभिकर्ता देवेंद्र सापरिया ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत लोरमी नगर पंचायत अंतर्गत बूथ क्रमांक 92 व 89 के अलावा 2 गांव – बूथ क्रमांक 178 सूरजपुरा और बूथ क्रमांक 203 नवागांव बिठलदा में मतदाताओं ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के हल चलाता किसान छाप में वोटिंग करने के बाद भी वहां तीन नंबर पर वोटिंग ही नही होने की शिकायत है.
विधानसभा की 23 गांवों में मशीन खराब होने की शिकायत
जनता कांग्रेस नेता ने कहा लोरमी विधानसभा के 23 गांव ऐसे हैं, जहां पर मशीन खराब होने की शिकायत छत्तीसगढ़ निवार्चन के अधिकारी से की गई है. लोरमी नगर पंचायत के बूथ क्रमांक 92 में इवीएम के खराब होने की शिकायत के घंटों बाद जाकर अधिकारी पहुँचे. इसी तरह बूथ क्रमांक 132 चकला गांव में मशीन बंद होने की सूचना सुबह से अधिकारियों को दी गई, मशीन के खराब होने की वजह से 9:30 बजे तक मतदान प्रभावित रहा.
सुनिये क्या कह रहा है जोगी समर्थक
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eM3NZE2uut0[/embedyt]