रेखराज साहू, महासमुंद। जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है. फसलों की रखवाली कर रहे किसानों पर हाथी ने हमला कर दिया जिसमें एक किसान की मौत हो गई. मामला सिरपुर वन परिक्षेत्र के परसाडीह का है. यहां 3-4 किसान अपने खेत में बने मचान में बैठ कर फसल की रखवाली कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे के आसपास जब वे सो रहे थे उसी दौरान वहां हाथी पहुंच गया और उसने मचान के ऊपर हमला कर दिया. मचान टूटने के बाद नीचे गिरे किसानों में से 3 किसानों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. वहीं एक किसान काशीराम यादव हाथी की चपेट में आ गया. हाथी उसे अपनी सूंड में उठाकर ले गया और कुचल कर उसकी हत्या कर दी. वहीं मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर वन अमला भी पहुंचा. उधर किसान काशीराम यादव का शव खेत में फसल के बीच में बरामद किया गया.