कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को अपना काफिला रोककर एक हादसा पीड़ित के लिए एंबुलेंस बुलाई. स्वास्थ्य मंत्री पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे से पालमपुर जा रहे थे, जब उन्होंने सड़क के किनारे एक व्यक्ति को पड़ा देखा. 

उन्होंने तत्काल अपना काफिला रोककर एंबुलेंस बुलाई. वह एंबुलेंस आने तक वहीं रुके रहे. घायल व्यक्ति को इसके बाद टंडा (कांगड़ा) के आरपी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. इसके कुछ मिनट बाद जब मंत्री पालमपुर के लिए निकले तो उनके स्वागत के लिए घग्गर इलाके के पास जमा हुई भीड़ के कारण एक दूसरी एंबुलेंस का रास्ता बाधित हो गया. मंत्री ने एंबुलेंस का हूटर सुनते ही तत्काल अपनी कार रोकी और समर्थकों से एंबुलेंस को रास्ता देने को कहा.