हेलीकॉप्टर शॉट को लेकर हार्दिक का खुलासा
हार्दिक पंड्या इन दिनों टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं, गेंदबाजी तो करते ही हैं साथ ही कमाल की बल्लेबाजी भी करते हैं, जिसमें अटैकिंग बल्लेबाजी भी करते हैं, हार्दिक पंड्या इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी हैं और अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, साथ ही इस आईपीएल में वो एक विशेष शॉट को लेकर भी चर्चा में हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद से ही वो अपने इस शॉट को लेकर सुर्खियों में हैं ,दरअसल हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर सिक्सर लगाया था, और अब गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी बल्लेबाजी की, तो उसमें कैगिसो रबादा की गेंद पर उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट जड़ दिया, जिसके बाद फिर से सुर्खियों में आ गए।
अपने हेलीकॉप्टर शॉट को लेकर हार्दिक पंड्या बताते हैं कि इसकी प्रैक्टिस नेट पर कई दिन से कर रहे हैं, और अब वो मैच में इस शॉट को खेलने में कामयाब भी हो रहे हैं, हार्दिक ने बताया कि वो हेलीकॉप्टर शॉट लगाने को लेकर इतने उत्साहित थे कि माही के कमरे में ही इस शॉट को लेकर उनका रिएक्शन लेने पहुंच गए, जिसके बाद माही ने उनके इस हेलीकॉप्टर शॉट को परफेक्ट बताया था।