रायपुर. पिछले 45 दिनों से चली आ रही स्वास्थ्य संयोजको की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर से मुलाकात के बाद मांगो को लेकर सहमती बन गयी है. जिसके बाद स्वास्थ्य संयोजको ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है. ग्रेड पे वेतनमान 2800 देने और वेतन विसंगति दूर करने इनकी प्रमुख मांगे थी.

स्वास्थ्य संयोजक संघ की अध्यक्ष संध्या रानी मौले ने लल्लूराम डॉट कॉम से हुई बातचीत में बताया कि मांगो को लेकर मंत्री जी से मुलाकात हुई. और उन्होंने मांगो पर सहमती जताते हुए उसे पूरा कने की बात कही है. साथ ही हड़ताल पर लगे एस्मा को हटाने और हड़ताल के दौरान बर्खास्त किये गए संयोजको की बहाली की भी बात कही है. जिसके बाद हमने हड़ताल वापस ले ली है और सोमवार से काम पर लौट जायेंगे.

बता दे कि स्वास्थ्य सयोंजको के हड़ताल में चले जाने के बाद स्वास्थ्य सेवा थम सी गयी थी जो अब फिर से गति पकड़ेगी इसके अलावा दो माह से अटका पड़ा राष्ट्रीय रूबेला अभियान भी जोर पकड़ेगा.