दुर्ग। अंधविश्वास के नाम पर करीब 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो ठगों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 लाख रुपए सहित चार नाग मोबाईल बरामद किया है. वही पांच लाख कीमत के सोने के कंगन लेकर भागने वाले एक अन्य आरोपी की पुलिस पातासाजी कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, सिंधी कालोनी निवासी संजय अठवानी (प्रार्थी) ने 21 जनवरी को छावनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 15 दिन पहले उसकी दुकान पर दो लोग साइकिल देखने के बहाने पहुंचे हुऐ थे. सामान्य बातचीत में उन्होंने अपना नाम राजू बताते हुए उसका मोबाईल नंबर ले लिया. इस बीच बातचीत के दौरान उन्हें जानकारी हुई की उसकी मां की तबीयत खराब रहती है. जिस पर ने राजू ने दावा किया कि वह पूजा पाठ और देवी साधना के माध्यम से उसकी मां को बिल्कुल ठीक कर देगा. लेकिन इसके लिए उसे खर्चा करना पड़ेगा. चढ़ावे के रूप में एक नारियल और 1100 रुपए 16 जनवरी को राजू को उसने दिए थे.
आरोपियों ने कहा की विधिवत पूजा कराई जाएगी तो उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी. इसके लिए मां के पहने हुए सोने के कंगन और चार लाख रुपए घर के मंदिर में रखने की बात कही गई फिर कुछ देर बाद उसे कंगन और 8 लाख की रकम को लेकर पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास बुलाया गया.
आरोपियों ने कंगन और 8 लाख रुपए उन्हें सौंपकर घर चले जाने को कहा. साथ ही यह भी कहा की वे शाम को घर आकर पूजा करा जाएंगे. लेकिन शाम को जब उसे फोन किया गया तब मोबाईल बंद आने पर संदेह हुआ की वह ठगी का शिकार हो गया है.
संजय की शिकायत पर छावनी थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. रेल्वे स्टेशन के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर एक महिला सहित 3 लोग ऑटो रिक्शा में बैठकर रायपुर की ओर रवाना होते दिखाई दिए. इसी निशानदेही पर पुलिस टीम पीछा करते हुए रायपुर के सरोना के एक मकान में दबिश दी. पुलिस ने मौके से चित्रकूट यूपी के बाबूलाल और एक बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपए कैश बरामद किया. वहीं मामले में मुख्य आरोपी शंकर, पांच लाख रुपए कीमत के सोने के कंगन लेकर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


