02 January 2026 Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 02 जनवरी का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. शुक्रवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि – आज के दिन किसी जरूरतमंद की मदद अवश्य करें. परिवार के सदस्यों के सामने आपकी पुरानी गलती आ सकती है. कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. पेट संबंधित समस्या आपको परेशान करेंगी.

वृषभ राशि – आज का दिन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आएगा. कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. कामों को समय से निपटाने की कोशिश करें.

मिथुन राशि – आज के दिन परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग ले जाना अच्छा होगा. नौकरी में मनमुताबिक लाभ मिलने की उम्मीद है.

कर्क राशि – आज के दिन जल्दबाजी आपके लिए समस्या पैदा कर सकती है. किसी नए बिजनेस के लिए पार्टनरशिप कर सकते हैं. दिखावे के चक्कर में न पड़ें.

सिंह राशि – आज के दिन नौकरी में बदलाव की योजना बना सकते हैं. परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई में जमकर मेहनत करनी होगी. तभी रिजल्ट बेहतर मिलेंगे.

कन्या राशि – आज के दिन नए वाहन की खरीद को लेकर घर में बातचीत हो सकती है. ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से मेल-मिलाप करने जा सकते हैं. आज मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे.

तुला राशि – आज के दिन आपके माता-पिता से आपकी बॉन्डिंग और भी अच्छी होगी. पारिवारिक मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह न लें. व्यापार के मामले में दिन अच्छा रहेगा और लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि – आज के दिन किसी भी वाहन का प्रयोग संभलकर करें. अपने घर के रिनोवेशन की प्लानिंग कर सकते हैं. शेयर मार्केट से जुड़े लोग बड़ा निवेश कर सकते हैं. धन के मामले में दिन बढ़िया रहने वाला है.

धनु राशि – आज के दिन कोई भी खोई हुई चीज वापस मिल सकती है. खर्चों के बावजुद आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. कामों से अच्छा मुकाम हासिल करेंगे.

मकर राशि – आज के दिन अपने खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है. किसी अनजान से लेनदेन न करें. कोई पुरानी समस्याएं उभर सकती हैं. संतान की पढ़ाई पर नजर रखें.

कुंभ राशि – आज के दिन परिजन से खुशखबरी मिल सकती है. कोई भी खोई हुई चीज वापस मिल मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास सफल होंगे. बिजनेस भी छीक चलेगा.

मीन राशि – आज के दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी जरूर बरतें. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. सरकारी योजना में निवेश लाभकारी रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी सोच की तारीफ होगी.