05 September Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 05 सितंबर का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. सोमवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.
मेष राशि- आज का दिन आपकी सेहत के लिए अच्छा रहने वाला है. नौकरी में तरक्की के साथ आय में वृद्धि मिल सकती है. ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट को लीड करने का मौका मिल सकता है.
वृषभ राशि- आज वृषभ राशि वालों के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा. व्यावसायिक रूप से आप अच्छे रहेंगे.
मिथुन राशि– लव लाइफ के लिहाज से दिन अच्छा रहने वाला है. सेहत के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है. करियर में आज मिश्रित परिणाम मिलने की संभावना है. आर्थिक रूप से आप अच्छे रहेंगे.
कर्क राशि– सिंगल लोगों की खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. आज आपके जीवन में नई एनर्जी का संचार होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आज धन के लेनदेन में सावधानी बरतें.
सिंह राशि– आर्थिक मामलों के सुलझने से मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिस में सीनियर्स के साथ बातचीत में संतुलित रहें. शैक्षिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
कन्या राशि- आज आपके संतान सुख में वृद्धि होगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. खर्च की अधिकता होने से कर्ज की स्थिति आ सकती है.
तुला राशि– करियर में उन्नति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी के लिए परीक्षा और इंटरव्यू आदि कार्यों में सफलता मिलेगी. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि- आज आपके आत्मविश्वास में कमी होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. धन लाभ में वृद्धि होगी. किसी अटके हुए धन की वापसी संभव है.
धनु राशि- आज आपके मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. परिवार का साथ मिलेगा. नौकरी में बदलाव के साथ तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है.
मकर राशि- आज आप आत्मविश्वास में कमी महसूस कर सकते हैं. बेकार के वाद-विवाद व क्रोध से बचें. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि हो सकती है.
कुंभ राशि- आज आपकी शारीरिक व मानसिक सेहत अच्छी रहेगी. घर के रेनोवेशन में खर्च कर सकते हैं. धन का आगमन होगा. व्यापार में तरक्की मिल सकती है.
मीन राशि– आज पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. आय के साधन भी बन सकते हैं. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी.