रायपुर. नए साल के मौके पर सरकार ने 1 जनवरी को जंगल सफारी खुला रखने का रखने का आदेश दिया है। वन मंत्री महेश गागड़ा ने यह आदेश दिया है।

दरअसल 1 जनवरी को सोमवार है और जंगल सफारी सोमवार को बंद रहता है। लेकिन साल की पहली तारीख के चलते बड़ी संख्या में सैलानी जंगल सफारी पहुंचते हैं। लिहाजा इसे 1 जनवरी को खुला रखने और जून 2 जनवरी को बंद रखने का फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को सोमवार होने की वजह से जंगल सफारी बंद था। जिससे हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानियों को मायूस होना पड़ा था। लिहाजा इसी बात के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है। अमूमन नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में सैलानी जंगल सफारी घूमने पहुचते हैं।