मध्यप्रदेश में प्लास्टिक बैग बैन कर दिया गया है. ये प्रतिबंध 1 मई से पूरे प्रदेश में लागू होगा. आज हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला हुआ. फैसले की जानकारी वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी. 

गऊ माता के लिए लगाया बैन- नरोत्तम 

इस प्रतिबंध की जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गायों को बचाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. क्योंकि गाय प्लास्टिक के बैग खाकर मर रही थी.

 

प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज  

ये मेडिकल कॉलेज शहडोल, छिंदवाड़ा,  रतलाम, खंडवा, शिवपुरी और विदिशा में खोले जाएंगे. इंदौर में बोन मेरो ट्रांसप्लांट सेंटर खोला जाएगा. इसके अलावा गांवों में पीने का पानी मुहैया कराने के लिए प्रदेश में सीएम ग्रामीण पेयजल योजना शुरु होगी.