सूर्यभान द्विवेदी, अमेठी. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को 5-10 रुपये की चाय डेढ़ लाख रुपये की पड़ी. बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाश उससे 1.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जब बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया तो युवक कार के डैश बोर्ड में रुपये रखकर चाय पी रहा था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

जिले के अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र के थौरा निवासी विजय कुमार सिंह ने पुलिस को दिए गए गए शिकायती पत्र में बताया है कि सोमवार को वह अपने साथी अनुज कुमार सिंह के साथ स्टेट बैंक आफ इाडिया अमेठी से अपने खाता से दो लाख दश हजार रूपये निकाल कर अपनीकार में बैठ कर कार के अन्दर फाइनेन्सर शुभम कुमार को किश्त का पैसा 72000 रुपये अनुज सिंह के द्वारा दिया.

इसे भी पढ़ें : बेटे के लिए देखने जा रहे थे बहू: कार ने पीछे मारी टक्कर, हुआ ये हाल… भागने की कोशिश में वाहन भी पलटा

शेष रूपया एक लाख पचास हजार गाड़ी के अन्दर ड्रेश बोर्ड के अन्दर रखकर अपने घर के लिए निकल गया. अमेठी बाईपास पर स्वीट एण्ड साल्ट से थोड़ा आगे बाईपास पर ही चाय की दुकान के पास अपनी कार को खड़ी करके चाय पीने लगे. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी के बाएं गेट का शीशा तोड़कर डैश बोर्ड में रखा हुआ एक लाख पचास हजार निकाल कर चुरा लिया. जब हम लोग गाड़ी पर पहुंचे तो एक बच्चे ने बताया कि शीशा तोड़ कर कोई कुछ निकाल ले गया. तब हम लोग देखे तो मेरी कार का शीशा टूटा हुआ था. डैश बोर्ड से पैसा गायब था।पीड़ित ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आशंका व्यक्त किया है कि फाइनेन्सर एजेन्ट शुभम कुमार आदि के द्वारा ही शीशा तोड़कर घटना को अंजाम दिया है.

पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के आवरण के लिए टीमें बना दी गई है। मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.