धमतरी। वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से 71 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं 3 अन्य आरोपी फरार हैं।

मामला साल 2015 से 2018 के बीच का है। आरोपियों ने वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में लिया और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिये। पुलिस जांच में युवाओं से 71 लाख 66 हजार 500 रुपये की ठगी की। युवाओं ने इसकी शिकायत पुलिस में की। मामले में जांच के बाद पुलिस ने रायपुर के खम्हारडीह में रहने वाले दीनदयाल साहू, उसका बेटा धर्मेन्द्र साहू और घनश्याम साहू के अलावा धमतरी के नगरी क्षेत्र का रहने वाला अनिल कुमार साहू के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

मामले में पुलिस ने रायपुर के खम्हारडीह स्थित आरोपी दीनदयाल साहू के निवास में दबिश दी। पुलिस ने दीनदयाल साहू को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके दोनों बेटे पुलिस के हाथ नहीं लगे। मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।